महाराष्ट्र में कोरोना के 5368 नए मामले और 22 मौतें,टास्क फोर्स के साथ मंथन करेंगे उद्धव ठाकरे

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 30 Dec 2021 , 21:11:41 PM
  • Share With



मुंबई। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 5368 नए मामले सामने आए। कुल 1193 मरीज रिकवर हुए और 22 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 18217 है। प्रदेश में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। राज्य में ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 3671 नए मामले सामने आए, 371 रिकवरी हुई और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। कुल मामले 7,79,479 हैं। कुल रिकवरी 7,49,159 हुई। कुल 16375 मौतें हो चुकी हैं। सक्रिय मामले 11360 हैं। महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे वीरवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक वर्चुअल फार्मेट में होगी।

मुंबई में बुधवार को कोरोना के ढाई हजार से ज्यादा केस पाए गए। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड संक्रमित हो गई हैं। सांगली जिले में सरकारी मेडिकल कालेज में भी 49 छात्राओं को संक्रमित पाया गया है। वहीं, राज्य में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 167 मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।वहीं, दिल्ली में ओमिक्रोन के 165 केस मिल चुके हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा सात सौ के करीब पहुंच गया है। पुडुचेरी में मिले दो मरीजों में से एक 80 साल के व्यक्ति और दूसरी 20 साल की लड़की है। बुजुर्ग ने कहीं की यात्रा भी नहीं की थी, जबकि लड़की कालेज की छात्रा है और हास्टल में रहती है। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों की तरफ से मंगलवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 698 हो गई है। इसमें महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा गुजरात में 78, केरल में 64, तेलंगाना में 62 और राजस्थान में मिले 46 केस शामिल हैं। ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं। नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में रात का कफ्र्यू लगाया गया है। कोरोना संक्रमण के 6,358 नए मामले मिले, 293 मौतें मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल स्थिरता नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से छह से सात हजार के बीच संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान