महिलाओं को राजनीतिक आरक्षण देने की मांग

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 04 Feb 2022 , 16:38:14 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।   बीजू जनता दल ने महिलाओं की राजनीतिक समानता पर जोर देते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार को संसद में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए विधेयक लाना चाहिए।

बीजू जनता दल के प्रसन्ना आचार्य ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी करते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभायी है, जिसके कारण लाखों लोगों की जान बचाने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला अधिकारों के संरक्षण की दिशा में सफलतापूर्वक काम किया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और अन्य कदम इसके उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए विधेयक लाना चाहिए। कई देशों में ऐसी व्यवस्था है और कई में प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने किसानों से भारी मात्रा में खाद्यान्न की खरीद की है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान