महिला हैल्पलाइन पुलिस द्वारा संचालित गरिमा हैल्पलाइन 1090 में शामिल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 06 Jul 2021 , 18:14:57 PM
  • Share With



जयपुर,  राजस्थान के जयपुर जिला कलक्ट्रेट में संचालित महिला सहायता से सम्बन्धित ‘‘गरिमा हैल्पलाइन को पुलिस द्वारा संचालित गरिमा हैल्पलाइन-1090 में समावेशित कर दिया गया है।
जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2013 के प्रथम दिवस से जिला कलक्टेªट में गरिमा हैल्पलाइन प्रारम्भ की गई थी। इस हैल्पलाइन पर शिकायतें प्राप्त होने पर उन्हें रजिस्टर में दर्ज कर पीड़ित महिला की शिकायत के समाधान के लिए प्रकरण सम्बन्धित को प्रेषित किया जाता है। वर्तमान में इस हैल्पलाइन पर प्रतिदिन औसतन 4-5 प्रकरण प्राप्त हो रहे थे जिनमें से भी अधिकतर पुलिस को ही प्रेषित किए जा रहे थे।
इसलिए जयपुर कलक्ट्रेट परिसर में स्थित गरिमा हैल्पलाइन को पुलिस द्वारा संचालित गरिमा हैल्पलाइन में स्थानान्तरित करने का निर्णय किया गया है। वर्तमान में पुलिस की गरिमा हैल्पलाइन-1090 पूर्ण संसाधनों के साथ 24 घंटे कार्यरत हैं।
नेहरा ने बताया कि पुलिस की ओर से भी गरिमा हैल्पलाइन का संचालन किए जाने के कारण एवं प्रकरणों में त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के अलावा प्रयत्नों का दोहराव रोकने के लिए कलक्ट्रेट में संचालित गरिमा हैल्पलाइन को पुलिस द्वारा संचालित गरिमा हैल्पलाइन से मर्ज कर किया गया है। साथ ही कलक्ट्रेट के गरिमा हैल्पलाइन मोबाइल नम्बर 7891091111 को भी पुलिस कन्ट्रोल रूम को सौंप दिया गया है।
रामसिंह





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान