मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कुलदीप शर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Nov 2021 , 19:39:25 PM
  • Share With



देवबंद। संवाददाता भारत की कम्युनिस्ट पर्टी (माक्र्सवादी) ने नए कृषि कानूनों को वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।
बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में महंगाई चरम पर है और पेट्रोलियम पदार्थों रसोई गैस, डीजल पैट्रोल की बढ़ी कीमतें गरीबों की कमर तोडऩे का काम कर रही है।

इसलिए जनहित में डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें आधी की जानी चाहिए। यह भी कहा कि तीनों नए कृषि कानून किसान विरोधी है, इन्हें लेकर लंबे समय से किसान आंदोलन कर रहे है। ज्ञापन में तीनों कृषि कानून व बिजली कानून 2021 वापस लेने, सार्वजनिक वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाए जाने आदि मांगें की गई। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र कुमार सदस्य जिला कमेटी, कैलाशचंद, शेषराज, सोनू कुमार आदि शामिल रहे।

-




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान