मिश्र एवं गहलोत का जवान पप्पूराम की शहादत को नमन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 16:37:36 PM
  • Share With



जयपुर,  राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के त्रिलोकपुरा निवासी जवान पप्पूराम सामोता की शहादत को नमन किया है।
 मिश्र ने ईश्वर से गलवान घाटी के पास वीर गति को प्राप्त शहीद पप्पूराम सामोता की आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
गहलोत ने शहीद की शहादत को नमन करते हुए कहा कि राजस्थान के वीर पप्पुराम सामोता ने गलवान घाटी के पास अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हम इस सबसे कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।
इसी तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शहीद की शहादत को नमन किया और कहा कि सीकर के त्रिलोकपुरा निवासी एवं चार जाट रेजीमेंट में हवलदार पप्पूराम सामोता गलवान घाटी में वीर गति को प्राप्त हुए हैं। जाबाज जवान को विनम्र श्रद्धांजलि, सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने
ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान