मुंबई में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट एक्सई का पहला मामला सामने आया

Swati verma | Public Asia
Updated: 06 Apr 2022 , 19:20:54 PM
  • Share With



मुंबई, । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के एक्सई वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। इस बीच, कोविड के कापा वैरिएंट के भी एक मामले का पता चला है। अधिकारी ने कहा कि 376 नमूनों की जांच में ये मामले सामने आए। मुंबई के 230 नमूनों में से 228 नमूने ओमिक्रोन वैरियंट के हैं, जबकि एक कापा और दूसरा एक्सई वैरिएंट का पाया गया है। अधिकारी ने कहा कि वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि एक्सई म्यूटेंट ओमिक्रोन के बीए2 सब वैरिएंट की तुलना में 10 फीसद अधिक ट्रांसमिसिबल प्रतीत होता है। अब तक, बीए 2 को सभी कोविड-19 प्रकारों में सबसे अधिक संक्रामक माना जाता था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आइएनएसएसीओजी मुंबई में कोविड-19 के एक नए वैरिएंट एक्सई पाजिटिव मामले के जीनोमिक का विश्लेषण कर रहा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान