मुजफ्फरनगर में कराटे खिलाड़ियों को मिला सम्मान

gulfam ahmad | पब्लिक एशिया
Updated: 20 Oct 2021 , 22:27:39 PM
  • Share With



मुजफ्फरनगर। चैंपियन आँफ चैम्पियन कराटे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को आर्य पुरी स्थित  ओलम्पिया फाइट क्लब पर दौलत राम स्वीट्स से विशिष्ट अतिथि विकास कौशिक एवं जिला कराटे एसोसियेशन आँफ मुज़फ्फ़रनगर संस्था के  उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल, सचिव वेदप्रकाश शर्मा ने  किया सम्मानित इस अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता में शिहान वेदप्रकाश शर्मा के जांबाज खिलाड़ियों ने शानदार एवं जानदार प्रदर्शन करते हुए मुज़फ्फ़रनगर को 13 स्वर्ण पदक 18 रजत एवं 20 कांस्य कुल 51 पदक दिला कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दिल्ली टीम ने 7 स्वर्ण,4 रजत,5 कांस्य कुल 16 पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रही तथा 4 स्वर्ण,2 रजत, एवं 2 कांस्य कुल 8 पदक जीत कर मेरठ टीम तीसरे स्थान पर रही






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान