मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने कहा गौ हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा

शमीम सैफी | रिपोर्टर
Updated: 19 Oct 2020 , 18:45:03 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर : मुज़फ्फरनगर के कचहरी परिसर में स्थित कलक्ट्रेट कार्यालय पर  आज क्रांति सेना के कार्यकर्ताओ  गोहत्यारो के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्यवाही  की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। क्रांति सेना के कार्यकर्ताओ का कहना है की यदि गोहत्यारो के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो क्रांति सेना का आंदोलन जारी रहेगा।    

मुज़फ्फरनगर के कचहरी परिसर में स्थित कलक्ट्रेट कार्यालय पर  आज क्रांति सेना के कार्यकर्ताओ  गोहत्यारो के खिलाफ नारे बाज़ी करते हुए प्रदर्शन कर जिला प्रसाशन से कार्यवाही  की मांग करते हुए  नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने दो युवको पर गोहत्या का आरोप लगते हुए कहा  की थाना कोतवाली क्षेत्र के गाँव शेरपुर निवासी गैंगस्टर इमलाख और थाना कांकरोली क्षेत्र के शाहनवाज पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की ये सभी लोग गौ  हत्यारे है 

जिन पर काफी मुकदमे भी दर्ज है। जिला प्रसाशन ने शेरपुर  निवासी इमलाख की सम्पतियो पर तो कार्यवाही की लेकिन कांकरोली निवासी शाहनवाज पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुयी है।  इन लोगो ने बहुत काम समय में अपराधों के चलते करोडो रूपये की सम्पतिया अर्जित की है इन सभी की सम्पतियो की जांच होकर कुर्क करने की कार्यवाही होनी चाहिए। 

लोकेश सैनी ने जिला प्रसाशन पर भी इन लोगो से मिलीभगत होने का आरोप लगते हुए कहा की शायद इसी वजह से कार्यवाही नहीं की जा रही यदि इन नलोगो के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो क्रांति सेना का यह आंदोलन जारी रहेगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान