मुजफ्फरनगर में बाइक सवार दो युवकों ने चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर की फायरिंग

शमीम सैफी | रिपोर्टर
Updated: 17 Oct 2020 , 17:40:14 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर : के थाना शाहपुर पुलिस ने आज मीरांपुर बाईपास पर चेकिंग के दौरान बाईक सवार दो युवको को रोकने का प्रयास किया जिस पर बाईक सवार युवको ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है । पुलिस ने काकड़ा गाँव के जंगलो में बदमाशों की घेराबंदी कर एक बदमाश को घायल कर दिया। जबकि दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। पकडे गए बदमाशों से अवैध शस्त्र के साथ बाईक भी बरामद हुयी है।  

मुज़फ्फरनगर के शाहपुर थाना पुलिस और बदमाशो के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई।जब पुलिस ने मीरापुर बाईपास पर रोजाना की तरह चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।उसी दौरान एक बाईक सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।बदमाशो की फायरिंग में एक सिपाही अमित बदमाशो की गोली लगने से घायल हो गया। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए काकड़ा गाँव के जंगल मे बदमाशो को घेर लिया।पुलिस द्धारा  की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शोएब घायल हो

गया जबकि घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।पुलिस ने जहाँ घायल बदमाश ओर सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही पुलिस ने गिरफ्त में आये बदमाश के पास से एक चोरी की बाईक, एक तमंचा ओर कारतूस भी बरामद किए है।पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शोएब बताया है,जिसपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 37 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। बहराल पुलिस ने घायल बदमाशो को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान