मुजफ्फरनगर में 60 मिनट में दो मुठभेड़ दो बदमाश घायल बाकी फरार

शमीम सैफी | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 05 Oct 2020 , 12:42:39 PM
  • Share With



मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस इन दिनों बदमाशों पर काल बनकर टूट रही है, वही आपको बता दें रविवार की रात्रि में जिले के जानसठ व खतौली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 60 मिनट के अंदर 2 मुठभेड़ हो गई, इन दोनों मुठभेड़ों में बदमाश अय्यूब व चांद पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दोनों घायल बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से दो मोटरसाइकल, दो तमंचे व आठ कारतूस बरामद किए, तो वही दोनों घायल बदमाशों के खिलाफ मेरठ बागपत मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में डकैती लूट हत्या जैसे संगीन 30 मुकदमे दर्ज है, वही पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

मुज़फ्फरनगर देर रात दो अलग अलग थाना क्षेत्रो में एक  घंटे में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को घायल कर लंगड़ा कर दिया वंही मुठभेड़ में घायल बदमाशों के साथी घटना स्थल से फरार हो गए।  मुज़फ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र  सलारपुर चैक पोस्ट से महलकी रोड पर  मुठभेड़ के दौरान 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस गिरफ्त में आये युवक के पास से  01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर। एक मोटर साईकल भी बरामद हुयी है 

पकडे गए युवक की शिनाख्त अय्यूब पुत्र याकूब निवासी बुढाना रोड थाना खतौली ,मुज़फ्फरनगर के रूप में की गयी है। पकड़ा गया अभियुक्त थाना जानसठ से गौकशी के अपराध में वांछित अपराधी है एवं अभियुक्त पर गौकशी, गैंगेस्टर आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। वंही देर रात्रि मुज़फ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के सफेदा रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में भी एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है। घायल अभियुक्त के पास से1 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर।


1 बिना नम्बर प्लेटीना मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद की है वंही घायल अभियुक्त की शिनाख्त शब्बर उर्फ चांद पुत्र घासी निवासी डूंगरावली थाना परतापुर जनपद मेरठ हाल पता नूर नगर की पुलिया मदीना कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठके रूप में की गयी है। पुलिस गिरफ्त में आये अभियुक्त पर जनपद मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद में डकैती, लूट, चोरी, गैंगेस्टर आदि के लगभग डेढ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है ।


ब्यूरो रिपोर्ट : शमीम सैफी

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान