मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी घायल

Shameem Saifi | Public Asia Bureau
Updated: 21 Sep 2020 , 23:59:57 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस और बदमाशो के बीच सोमवार को उस समय मुठभेड़ हो गई। जब पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नगर कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना बाईपास पर बैरियर लगाकर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान एक बाईक सवार दो युवकों ने बैरियर तोड़कर भागते हुए जब पुलिस पर फ़ायरिग की तो पुलिस ने धेराबन्दी करते हुए जवाबी फायरिंग की , जिसमे एक 50 हज़ार रूपये का ईनामी बदमाश सोनू सक्का पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जंगल मे घंटो तक कॉम्बिंग अभियान भी चलाया। लेकीन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नही लगी,बहराल पुलिस ने घायल बदमाश सोनू सक्का को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल ,कारतूस ओर एक बाईक भी बरामद की है। इस मामले में जानकारी देते हुए मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सोनू सक्का पर 50 हज़ार रूपये का ईनाम है। जो कि जनपद का टॉप 10 का बदमाश है। जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2 दर्जन मुकदमे भी दर्ज है। एसएसपी की माने तो पकड़ा गया बदमाश सोनू सक्का 23 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र में हुई एक युवक आसिफ़ की हत्या के मामले में भी वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थी। जिसके चलते आज मुखबीर की सूचना पर पिन्ना बाईपास पर चैकिंग के दौरान बाईक सवारों से मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है। जिसने अपने नाम सोनू सक्का बताया है। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगाई गई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान