मुरादाबाद में बदमाश की गोली से युवक की मृत्यु, पिटाई से बदमाश भी ढेर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 05 May 2021 , 16:10:48 PM
  • Share With



मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक गांव में घुसे बदमाश को लोगो ने दौड़ाया,बदमाश ने अपने पीछे भाग रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले बदमाश को दबोच लिया, लोगों की पिटाई से बदमाश की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) विद्या सागर मिश्र ने बुधवार को बताया कि पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सरदारनगर में किसान रियासत का परिवार रहता है। मंगलवार रात बदमाश रियासत के घर में पहुंच गए थे। उन्होंने रिसासत के बेटे अशफाक को एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे से ढाई लाख की नकदी व ढाई लाख रुपये की कीमत के जेवर लूट लिए।
घर में जाग होने पर बदमाश भागने लगे तो अशफाक ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर अशफाक का भाई शहजाद (25) जाग गया और वह बदमाशों का पीछा करने लगा और उसने एक बदमाश को पकड़ लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने तमंचे से शहजाद (25) को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गोली की आवाज दूर तक पहुंचने से अन्य ग्रामीण भी जाग गए और उन्होंने बदमाश को दबोच लिया। ग्रामीणों ने आरोपी बदमाश की जमकर पिटाई की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल ले गई।जहां घायल बदमाश ने भी दम तोड़ दिया।
भोजपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश की पहचान दानिश के रूप में हुई है। वह झाड़े वाली मिलक निवासी था। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।मामले की पुलिस विवेचना कर रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान