मेट्रो सेवा एक सप्ताह तक बंद रहेगी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 09 May 2021 , 21:02:29 PM
  • Share With



नयी दिल्ली/ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया है और दिल्ली मेट्रो सेवा 10 मई सुबह पांच बजे से 17 मई सुबह पांच बजे तक बंद रहेगी।

दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की घोषणा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रविवार को कहा कि सभी लाइनों पर रेल सेवा यात्रियों के लिए या आवश्यक सेवाओं के लिए 10 मई सुबह पांच बजे से 17 मई सुबह पांच बजे तक बंद रहेगी।

डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की।

श्री केजरीवाल ने कहा, “हमें याद रखना चाहिए कि 'जान है तो जहान है', इसलिए यह लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाएगा और दिल्ली मेट्रो सेवा 10 मई से 17 मई के बीच नहीं चलेगी।”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल रात 10 बजे से लॉकडाउन लागू है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान