मेनका गांधी ने की 11 आवारा कुत्तों की मौत मामले में कार्रवाई की मांग

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 Jun 2021 , 14:59:25 PM
  • Share With



संबलपुर, लोकसभा सांसद एवं पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए)संगठन की अध्यक्ष मेनका गांधी ने ओडिशा के संबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) कैंपस के जागृति विहार में 11 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने के मामले में आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।

श्रीमती गांधी ने मंगलवार को इस संबंध में बुर्ला के आईआईसी कमल लोचन पांडा से मुलाकात की और महिला के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
A
रिपोर्टों के अनुसार एमसीएल में एक युवा महिला अधिकारी ने सुरक्षा विभाग से शिकायत की थी कि आवारा कुत्तों ने उसके दो-पहिया वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।
इस शिकायत के कुछ दिनों बाद 11 आवारा कुत्ते कॉलोनी के डी ब्लॉक में मृत पाये गये और सुरक्षा विभाग को संदेह है कि इसके पीछे इस महिला अधिकारी का हाथ है।

पीएफए के संबलपुर शाखा ने भी इस संबंध में बुर्ला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीएफए कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गांधी से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान