मेरठ मंडल के 79 विकास कार्य के लिए डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 30 Sep 2021 , 20:39:11 PM
  • Share With



देश में किसान आंदोलन नहीं बलिक कर रहे हैं चुनावी राजनीति :डिप्टी सीएम 
सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश में सरकार बनाने के लिए देख रहे हसीन सपने:केशव प्रसाद मौर्य

मेरठ । देश में किसान आंदोलन नहीं बलिक चुनावी राजनीतिक कर रहे हैं और किसान हित की लड़ाई का नाटक किया जा रहा है ।यह कहना है उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जो गुरुवार को सर्किट हाउस में 79 योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटों पर सरकार बनाएगी ।

डिप्टी सीएम ने कहा की सपा के मुखिया अखिलेश यादव सरकार बनाने के लिए हसीन सपने देख रहे हैं उनके हसीन सपनों को भाजप या केशव रोक सकते हैं क्या, डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा ,बसपा रालोद के गठबंधन के बावजूद भी जनता ने समर्थन भाजपा को दिया और भाजपा के 300 से अधिक सांसद जीते ।उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने तो 2014 में भी श्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री के साथ-साथ 60 सांसद जीतने का दावा किया था ,लेकिन उनके दावे खोखले साबित हुए। डिप्टी सीएम ने कहा 2017 में यदि भाजपा की सरकार को 325 सीट नहीं मिलती तो विकास की गंगा प्रदेश में ठहर जाती

।उन्होंने कहा हमारी सरकार का लक्ष्य भय मुक्त  प्रदेश बनाना है ।डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे तैयार होने जा रहा है । उन्होंने कहा सपा शासन में शिलान्यास तथा लोकार्पण किया जाता था लेकिन पैसे के अभाव में विकास के उन कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया जाता था जिसे भाजपा की सरकार ने सपा समय का कचरा साफ करते हुए 20 हजार करोड़ का विकास कार्य उसके मंजिल तक पहुंचाया । डिप्टी सीएम ने गुरुवार को सर्किट हाउस में मेरठ मंडल के 10729.66 लाख रुपए के 79 कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया । इससे पूर्व सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल तथा हस्तिनापुर विधायक तथा सिंचाई एवं बाढ़ मंत्री श्री दिनेश खटीक ने भी सरकार के कार्यों को लोगों के बीच रखा ।

वही सिंचाई एवं बाढ़ मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि हस्तिनापुर में 7 सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने डिप्टी सीएम से प्रस्ताव रखा था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए हरी झंडी दी है। इससे पूर्व मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष श्री विमल शर्मा महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंघल, विधायकों, सांसद, चेयरमैन कोऑपरेटिव श्री मनिंदर पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी आदि ने डिप्टी सीएम को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । वही डिप्टी सीएम को फूलों का हार भी पहनाया गया




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान