मेरठ में अशोक की लाट पर दुकानों में लगी भीषण आग कई दुकानें जलकर हुई राख

कमल भार्गव | रिपोर्टर
Updated: 29 Sep 2020 , 17:29:27 PM
  • Share With



मेरठ/ सरधना थाना क्षेत्र के अशोक की लाट पर दुकानों में लगी भीषण आग। कई दुकानें जलकर हुई राख। अज्ञात कारणों के चलते दुकानों में लगी आग, सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचे घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इससे पहले भी अशोक की लाट पर लगी थी दुकानों में भीषण आग जिसमें कई दुकानें जलकर हुई थी राख।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान