मेरठ में मिशन प्रेरणा अभिभावक संपर्क एवंम टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

शोहिद सैफी |
Updated: 03 Oct 2020 , 18:09:37 PM
  • Share With



मेरठ शनिवार को नगर के प्राथमिक विद्यालय न 2 में विकास क्षेत्र परीक्षितगढ़ मेरठ में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अभिभावक संपर्क एवंम टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत अभिभावक के सक्षम विद्यालय में आयोजित होने वाले शिक्षण सामग्री और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही खेल सामग्री एवंम मिशन प्रेरणा के बारे में जानकारी दी गई ए आर पी रीना शर्मा द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला कार्यक्रम के प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक छात्र पर ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है छात्राओं को विकास हेतु हर माह ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है एवं प्रवीन कुमार ने ई.पाठशाला और रीड  अलोग ऐप आपके बारे में जानकारी दी संदर्भ मैं बताया है इस एप के द्वारा अभिभावक अपने बच्चों को घर पर रहकर ही पढ़ाई में सहयोग कर सकते हैं विद्यालय द्वारा आयोजित टी एल एम प्रदर्शनी को सभी उपस्थित गणों द्वारा सहारा गया वही सभासद देवीदास गौतम  वही स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीतू रानी. गीता रानी सैयद वसीम अहमद रेखा यादव दीपिका धारीवाल राकेश बंसल जी आदि मौजूद रहे


ब्यूरो रिपोर्ट : शोहिद सैफी, परीक्षितगढ़



("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान