मेरा पानी मे री विरासत व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान करें पंजीकरण

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 06 Jul 2021 , 16:55:32 PM
  • Share With



 हरियाणा सरकार ने जल संरक्षण की नीति और फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए किसान हित में  मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की पंजीकरण तिथि को बढ़ाकर  15 जुलाई तक कर दिया  है।  एसडीएम होशियार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत किसान मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, मूंगफली, अरंडी, खरीफ प्याज और खरीफ मौसम की चारा फसलें तथा कपास, मक्का, अरहर, मूंग व विभिन्न सब्जियों की खेती करता है, पशुचारा या फिर खाली रखने पर उक्त किसान को प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
   उन्होंने बताया कि इस बार मेरा पानी-मेरी विरासत योजना से बाजरा फसल को बाहर कर दिया गया है। इस योजना के तहत किसानों को  जैसे कपास, मक्का, दलहन, मूंगफली, तिल, ग्वार, अरण्ड, सब्जियां व फल की बिजाई करनी होगी, जिसके फलस्वरूप प्रति एकड नियमनुसार प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।
      एसडीएम ने बताया कि  फसल विविधिकरण योजना के अंतर्गत सभी वैकल्पिक फसलों का बीमा भी विभाग द्वारा करवाया जाएगा, जिसके प्रीमियम की अदायगी प्रोत्साहन राशि से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना को क्रियान्वित करने एवं फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने तथा तकनीकी जानकारी हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक फसलें बिजाई करने के लिए पूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को मेरा पानी-मेरी विरासत व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 जुलाई  तक पंजीकरण करना होगा। कृषि विभाग के बीएओ डॉ अजित सिंह जाखड  ने बताया कि किसान भाई विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 2060 पर सुबह नौ बजे से शाम बजे तक कि सी भी कार्य दिवस में सपंर्क कर जानकारी ले सकते हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान