मैनपुरी में सपा को 12 भाजपा को आठ वार्ड में मिली जीत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 05 May 2021 , 13:52:51 PM
  • Share With



मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी में जिला पंचायत सदस्य के सभी 30 वार्डो का चुनाव परिणाम बुधवार सुबह घोषित हो गये।
वार्ड संख्या 28 से सपा के सदर विधायक राजकुमार यादव की पत्नी बंदना यादव की पहले हार,फिर जीत के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पुनर्मतगणना की मांग की थी।
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार शाम पुनः मतगणना कराई। सीसीटीवी कैमरों के बीच हुई पुनर्मतगणना में सदर विधायक की पत्नी बन्दना यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जर्मन को 22 मतों से हरा दिया। जीत के बाद बन्दना ने कहा कि आखिर सत्य की ही जीत हुई।
मैनपुरी में जिला पंचायत के 30 वार्ड के चुनाव परिणाम में बीजेपी को धक्का लगा है। सपा को 12 और बीजेपी को 8 वार्ड में सफलता मिली है और 10 वार्ड पर निर्दलीय विजयी हुए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान