मोदी,बिरला सहित कई नेताओं ने अर्पित की नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 23 Jan 2022 , 20:47:21 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, और राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में कई केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य और पूर्व संसद सदस्य शामिल थे।

इस मौके पर उपस्थित विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय की ओर से हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित नेताजी बोस के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई ।

उल्लेखनीय है कि भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एन.संजीव रेड्डी ने 23 जनवरी, 1978 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र का अनावरण किया था ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान