मोदी और राजनाथ ने जनरल रावत को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Dec 2021 , 21:35:12 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यहां पालम हवाई अड्डे पर देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने भी जनरल रावत को पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव डाक्टर अजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे।  मोदी,  सिंह, डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया।

जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। जनरल रावत और अन्य सभी सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर अब से कुछ देर पहले वायु सेना के विशेष विमान से पालम हवाई अड्डा लाया गया था। जनरल रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को 11 बजे उनके आवास तीन कामराज मार्ग पर लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा और दोपहर दो बजे उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली छावनी के बरार स्क्वेयर स्थित शवदाह गृह के लिए शुरू होगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नागरिक कल दोपहर में दे सकते हैं सीडीएस ब‍िप‍िन रावत को श्रद्धांजलि

सीडीएस बिपिन रावत को आम नागरिक सीडीएस कारज मार्ग स्थित उनके आवास पस कल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वहीं, सैन्य कर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद, पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।श्रीनगर में चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बारामूला के शेरवानी कम्युनिटी हाल में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने कहा क‍ि उरी, बारामूला और कश्मीर के लोगों के साथ उनका संबंध किसी और जैसा नहीं था। हमें इस नुकसान से उबरने में समय लगेगा।

कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि 

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्‍होंने कहा कि उनके सम्‍मान में आज विपक्ष का होने वाला धरना प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा।

उत्‍तराखंड विधानसभा में भी दी गई श्रद्धांजलि

उत्‍तराखंड जहां के बिपिन रावत रहने वाले थे वहां की विधानसभा में भी उनको श्रद्धांजलि दी गई है। राज्‍य मुख्‍यमंत्री और उनके मंत्रियों समेत सभी विधायकों और अधिकारियों ने उनके फोटो के सामने पुष्‍प अर्पित किए। बता दें कि पौड़ी में अब भी उनके पैतिृक गांव में उनके चाचा और उनका परिवार रहता है। कुछ वर्ष पहले वो यहां पर एक पूजा में शामिल होने के लिए भी आए थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान