मोदी ने अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 14 Apr 2021 , 22:31:50 PM
  • Share With



नयी दिल्ली/) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

श्री मोदी ने बुधवार को डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हुए एक ट्वीट में कहा, “समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बना रहेगा।”

डा अंबेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल को भारत समेत पूरे विश्व में एक तरह से पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान