मोदी ने आंध्र प्रदेश हादसे पर जताया शोक

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 07 Feb 2022 , 14:14:53 PM
  • Share With



हैदराबाद,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हुए भीषण हादसे में लोगों की मौत पर सोमवार को गहरा दुख जताया। श्री मोदी ने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से सहायता राशि की मंजूरी भी दी है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, 'आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में हुई लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। '

गौरतलब है कि रविवार देर रात हुए इस भयंकर हादसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश किसान मोर्चा के नेता कोका वेंकटप्पा सहित नौ लोगों की मौत हो गयी। हादसा तब हुआ जब श्री वेंकटप्पा की कार एक लॉरी से जा टकरा गई। पीड़ित कोका वेंकटप्पा की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद अपने पैतृक गांव लक्कावरम लौट रहे थे।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान