मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से बात

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 Dec 2020 , 15:14:46 PM
  • Share With



नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रों से कल रात बात की और आतंकवाद, कट्टरवाद के विरुद्ध फ्रांस के संघर्ष में भारत की ओर से पुरजोर समर्थन व्यक्त किया।

श्री मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति से उनके देश में आतंकवादी हमलों पर शाेक व्यक्त किया और आतंकवाद, उग्रवाद एवं कट्टरवाद के विरुद्ध उनके संघर्ष में भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।

विदेश मंत्रालय ने यहां बताया कि दोनों नेताओं ने समान हितों के वैश्विक, क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की जिनमें सस्ते एवं सर्वसुलभ कोविड टीके, कोविड पश्चात अर्थव्यवस्था, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग, समुद्री सुरक्षा, रक्षा सहयोग, डिजीटल अर्थव्यवस्था एवं साइबर सुरक्षा, बहुपक्षीय व्यवस्था की मजबूती, जलवायु परिवर्तन और जैवविविधता के मुद्दे शामिल हैं।

दोनों नेताओं ने भारत फ्रांस रणनीतिक साझीदारी को और गहन, प्रगाढ़ एवं मजबूत बनाने के प्रयासों पर भी चर्चा की और इस दिशा में उठाये गये कदमों पर संतोष जताया तथा इस प्रयास को आगे बढ़ाने पर सहमति जतायी। श्री मोदी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति के ठीक होते ही श्री मैक्रों को भारत आने के लिए निमंत्रित किया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान