मोदी ने गुरू रविदास मंदिर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

swati | public asia
Updated: 16 Feb 2022 , 15:11:05 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को यहां श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्री मोदी ने मंदिर जाने के बाद सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा , “ रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , “ संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।” 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो तथा फोटो भी जारी किये हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “ दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में अत्यंत विशेष पल।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान