मोदी ने नीतीश को दी बधाई

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Nov 2020 , 20:25:30 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ सोमवार को शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) परिवार राज्य की उन्नति के लिये मिलकर काम करेगा।

दस नवंबर को बिहार विधानसभा के नतीजों में श्री कुमार की अगुवाई में राजग विजयी हुआ। श्री कुमार और उनके मंत्रिमंडल को आज राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह सातवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं।

श्री मोदी ने श्री कुमार की अगुवाई में आज शपथ लेने वाले नये मंत्रिमंडल को बधाई संदेश में कहा," नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने आज मंत्रिपद की शपथ ली। राजग परिवार मिलकर बिहार की तरक्की के लिये काम करेगा। मैं केंद्र की तरफ से बिहार के कल्याण के लिये हरसंभव सहयोग का भरोसा

देता हूं। "

श्री कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के सात, जनता दल यूनाइटेड से पांच और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा(हम)और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के एक-एक मंत्री शामिल हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान