मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से बात की

PAM | Public asia
Updated: 13 Jul 2022 , 20:23:06 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ परस्पर महत्व के द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ीमोदी ने रट के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान विशेष रूप से जल संबंधी मुद्दों पर साझेदारी, कृषि तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित क्षेत्रों में सहयोग के बारे में बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत- यूूरोपीय संघ, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व तथा हिन्द महासागर क्षेत्र में सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा की।

दोनों देशाें के बीच उच्च स्तरीय यात्राओं और नियमित संवाद से हाल के वर्षों में संंबंधों में प्रगाढता आयी है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने गत वर्ष अप्रैल में वर्चुअल बैठक की थी। इस बातचीत के दौरान पानी के संबंध में सामरिक साझेदारी की शुरूआत हुई थी।

इस वर्ष दोनों देश राजनयिक संंबंधों की शुरूआत के 75 वर्ष पूरे होने के मौके को संयुक्त रूप से मना रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गत अप्रैल में नीदरलैंड की यात्रा के दौरान इस संदर्भ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान