मोदी पर हमला बोले राहुल गांधी कांग्रेस की सरकार बनने पर रद्द करेंगे नए कृषि कानून

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 05 Oct 2020 , 16:00:08 PM
  • Share With



नई दिल्ली। कृषि विधेयक को पारित करने में सांसद से लेकर राजनीति दुनिया भी डगमगा गई थी कृषि विधेयक पारित होने के समय संसद में खलबली मची हुई थी पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहसबाजी भी हुई और अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर नए कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तनया कसा और कहा कि मोदी पिछले 6 सालों से झूठ बोलते आ रहे हैं की नोटबंदी कर दी गई इससे काला धन तो खत्म नहीं हुआ लेकिन लोगों को बैंकों के बाहर खड़े होकर परेशान होना पड़ा वही जीएसटी लागू करके छोटे व्यापारियों को तबाह कर दिया।

साथ ही राहुल गांधी का यह भी कहना है कि पूंजीपति जैसे आडवाणी का अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठपुतली की तरह नचा रहे हैं और कुछ पूंजीपति किसानों की जमीनों को हथियाना चाह रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर किसान और पंथक वोट बैंक का गढ़ माने जाने वाले मालवा क्षेत्र के मोगा जिले के गांव बदनि कला की अनाज मंडी से खेती बचाओ यात्रा शुरू की।

जिसके 2 दिन बाद में हरियाणा में रहेंगे वहीं कृषि कानून पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुरौना काल में सरकार को नए कृषि कानून लाने की क्या जरूरत थी और साथ ही सरकार यह भी दावा कर रही है कि यह कानून कृषि के हित में है और अगर यदि ऐसा है तो देश को अन्य सुरक्षा प्रदान करने वाले पंजाब हरियाणा के किसान इनका विरोध क्यों कर रहे हैं राहुल ने वर्तमान की नीतियों में भी खामियां बताई और कहा कि इन्हें बदलने की जरूरत है और इसका मतलब यह नहीं कि इनको बदलने के चलते पूरे सिस्टम को ही खत्म कर दिया जाए।


रिपोर्टर : पूजा कुमारी, दिल्ली एनसीआर

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान