मोदी सरकार को गद्दी छोड़ने के लिए ललकारा

swati verma | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Aug 2021 , 20:19:06 PM
  • Share With



सरधना। अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा "भाजपा गद्दी छोडो "मार्च निकालकर कर केंद्र की मोदी सरकार को गद्दी छोड़ने के लिए ललकारा गया l कांग्रेसियों ने इस विधानसभा स्तरीय अभियान में जोरदार मार्च निकालकर मोदी सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए सरधना नगर में पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर तहसील रोड़ से चर्च रोड़ होते हुए कालंद चुंगी तक तथा कालंद चुंगी से गंज बाजार, बिनौली अड्डा तथा फिर बिनौली रोड़ होते हुए अशोक स्तम्भ तक जोरदार नारे बाज़ी करते हुए मार्च निकाला ।इस दौरान आयोजित नुककड़ सभाओ में मार्च पास्ट का नेतृत्व कर रहें कांग्रेस प्रदेश सचिव अजित सिंह दौला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल सरकार है। जिसने आज सत्ता में बने रहने का अपना नैतिक अधिकार खो दिया है l उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल के मूल्यों में जहाँ बेतहाशा वृद्धि हुई है। वही अन्य खाद्य पदार्थो के दाम भी आसमान छू रहें है l गरीब लोगो का जीना मुहाल हो चुका है। साथ ही भरस्टाचार भी अपनी चरम सीमा पर है lआज आम जनता मोदी सरकार को खडेदने का मन बना चुकी है l इस सरकार ने क्रूरता में ब्रिटिश सरकार को भी पीछे छोड़ दिया है l
मार्च पास्ट में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल, युसूफ अंसारी, इकरामुद्दीन अंसारी, अरविन्द तालियान, ब्रजराज सिंह एडवोकेट, बबिता गुर्जर, पिंकी चौधरी, सय्यद राणा, सपना सोम, छोटनलाल जैन, विनोद कटारिया, आदि नेता शामिल रहेंl
सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रैली में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया तथा मोदी सरकार को गद्दी छोड़ने के लिए ललकारा l




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान