मौलाना वहिदुद्दीन खान के निधन पर कोविंद ने जताया शोक

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Apr 2021 , 20:59:02 PM
  • Share With



नई दिल्ली/ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वहिदुद्दीन खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, “प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वहिदुद्दीन खान के निधन से गहरा शोक हुआ।”

उन्होंने कहा, “पद्म विभूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन ने समाज में शांति, सद्भाव और सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान