यमुना एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई कार,5 लोग जिंदा जले

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Dec 2020 , 16:24:07 PM
  • Share With



आगरा: आगरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ सुबह- सुबह दर्दनाक हादसा हादसे में ज़िंदा जले 4 लोग चलिए बताते है कैसे हुआ हादसा -
उत्तर प्रदेश के आगरा में आज सुबह मंगलवार बड़ा हादसा हुआ बता दे की यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर से कार टकरा गई और इस हादसे में 5 लोग जिंदा जलकर मर गए हैं बताया जा रहा है कि गलत दिशा से आ रहे नागालैंड नंबर के कंटेनर की वजह से हादसा हुआ खबरों की माने तो मरने वाले लखनऊ के बताए जा रहे हैं, जो की दिल्ली की ओर जा रहे थे तो वहीँ पुलिस के मुताबिक ये  हादसा सुबह चार बजे हुआ.

यूपी 32 केवी 6788 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी तभी एक कंटेनर के गलत दिशा में आ जाने के कारण हादसा हो गया बताया जा रहा है कि कंटेनर के डीजल टैंक से कार टकराई है और  इस वजह से कार में तुरंत भीषण आग लग गई आपको बता दे की कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए और जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोग कंकाल बन गए तो वहीँ पुलिस का मानना है कि जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है.




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान