यातायात सप्ताह के चैथे दिन, टीपीनगर चैराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान

jitendra singh | PUBLIC ASIA
Updated: 25 Jul 2021 , 19:43:27 PM
  • Share With



अमरोहा। टीपीनगर चैराहे पर रविवार को भी यातायात सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाने और नियमों का पालन कराने को लेकर एसपी पूनम के आदेश पर टैफिक पुलिस इस्पेक्टर रामप्रकाश शर्मा की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस और पीआरडी जवानों के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। और नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के चालान काट कर उनसे समन शुल्क जुर्माने के रूप में बसूला गया। इस समय शहर में यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है। 

22 जुलाई से प्रारंभ होकर 28 जुलाई तक चलेगा यातायात ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है इसके बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं रविवार की दोपहर टीपी नगर चैराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दोपहिया वाहन और फोर व्हीलर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की गई जिसमें  वाहन चेकिंग के दौरान सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म, गाड़ी के हूटर, बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी, गाड़ी का प्रदूषण, गाड़ी के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि की जांच की गई। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर राम प्रकाश सिंह ने विना मास्क लगाये लोगों को कोरोना महामारी का हवाला देते हुए उनके चेहरे पर मास्क भी लगवाए चेकिंग के दौरान टीपी नगर चैराहे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

बाइक सवार लोग अपनी अपनी बाइक को मोड़ते नजर आए  ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह चेकिंग अभियान 22 जुलाई से 28 जुलाई तक यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जारी रहेगा तथा किसी भी को भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा टीपी नगर चैराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस इंस्पेक्टर राम प्रकाश शर्मा, यातायात पुलिस आशीष कुमार, राहुल बालियान, राकेश कुमार, मंजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद रियान, मो. अब्बास जैदी, शीशपाल सिंह और पीआरडी के जवान पवन कुमार, जगदीश चैहान, हरपाल सिंह, रामसरन, जगराम सिंह, मुकेश कुमार आदि रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान