यात्री बन ट्रक को लूटा लुटेरे गिरोह में महिला भी शामिल

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया न्यूज़
Updated: 24 Sep 2020 , 19:01:10 PM
  • Share With



बुलंदशहर/ यूपी के बुलंदशहर की पुलिस ने हाईवे पर यात्री बन लिफ्ट ले ट्रक चालक की हत्या कर माल से भरा ट्रक लूटने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के 6 सदस्य एक महिला को भी  लिफ्ट लेने के लिए इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के माल से भरा ट्रक बरामद किया है। साथ ही ट्रक चालक का शव भी से बरामद कर लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है। बुलंदशहर पुलिस की गिरफ्त में खड़ी गाज़ियाबाद की रहने वाली ये महिला सोनम अपने इन साथियो के साथ मिलकर पूरे फिल्मी अंदाज में हाईवे पर लिफ्ट लेकर ट्रक चालकों की हत्या कर माल से भरे ट्रक लूटने का काम करती है। दरअसल 21 सितंबर को दिल्ली से यह ट्रक लाखों रुपए के माल लेकर असम के गुवाहाटी जा रहा था , कि रास्ते में एनएच 91 पर गाजियाबाद में लाल कुआं के पास सोनम अपने साथी राजेश के साथ  यात्री बनकर अपने शिकार की तलाश में खड़ी थी, कि तभी सामने से आ रहे  इस ट्रक को हाथ देकर  रुकवा कानपुर जाने के लिए लिफ्ट ले ली  और  सिकंदराराऊ पहुंचकर  जब  ट्रक चालक ने ढाबे पर चाय पी  तो चाय में नशीला पदार्थ मिला चालक को बेहोश कर दिया।  बस फिर क्या था ट्रक के पीछे बुलेरो में चल रहे गिरोह के  अन्य साथियों ने  चालक को  गाड़ी में डाला और उसकी हत्या कर शव को बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में फेंक दिया और ट्रक को लूट कर  हापुड़ जनपद के धौलाना क्षेत्र की तरफ फरार हो गए।  ट्रक में जीपीआरएस लगा होने के कारण  ट्रक मालिक ने  जब ट्रक की लोकेशन बदली देखी , तो मामले की जानकारी पहासू पुलिस को 23 सितंबर को दी ,बस फिर क्या था, पहासू पुलिस ने  धौलाना थाना क्षेत्र से  ट्रक को बरामद कर लिया  और ट्रक चालक के शव को पहासू के दिघी  इलाके से बरामद किया है। सोनम खुद ही बता रही है कि पैसों की जरूरत के चलते उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर राजेश के साथ में यात्री बंद कर माल से भरे ट्रकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। बुलंदशहर के एसएसपी की मानें तो पुलिस ने मामले की तत्परता से कार्यवाही कर लूट में हत्याकांड का खुलासा कर दिया और लूट का माल खरीदने वाले तीन लोगों सहित पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजा जा रहा है । गिरोह का सरगना सलीम हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जाता है। पुलिस






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान