याहू क्रिकेट ने किया डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे से साझेदारी

पूजा कुमारी | Reporter
Updated: 16 Sep 2020 , 17:13:43 PM
  • Share With




याहू कंपनी ने क्रिकेट से की साझेदारी जिसमें अब यूजर्स को रियल टाइम क्रिकेट न्यूज अपडेट्स और मैच में कमेंट्री देखने का मिलेगा आसान तरीका कंपनी ने अब क्रिकेट के आगामी सीजन में याहू क्रिकेट का एक्सक्लूसिव कंटेंट फोनपे के क्रिकेट हब “स्विच गली” पर देखा जा सकता है। फोनपे के यूजर अब क्रिकेट का लाइव एक्शन देख सकते हैं। इसके साथ ही यूजर याहू क्रिकेट से लाइव स्कोर, रियल टाइम क्रिकेट न्यूज अपडेट्स और मैच में हर बॉल की कमेंट्री को फोनपे के होम पेज में उपलब्ध “स्विच गली” सेक्शन में देख सकेंगे। आज जब महामारी के चलते बहुत से लोग अपने बिजली, पानी के बिलों का भुगतान ही ऑनलाइन नहीं कर रहे हैं। ऑनलाइन खरीदारी भी कर रहे हैं। इस नई सामान्य स्थिति में क्रिकेट के फैंस अपने मोबाइल पर फोन पे से ट्रांजैक्शन जारी रखकर यह देख सकेंगे कि फील्ड पर क्या हो रहा है। याहू क्रिकेट आगामी प्रीमियर लीग खत्‍म होने के बाद भी फोनपे स्विच पर उपलब्ध होगा।
वेरिजॉन मीडिया के इंडिया काउंटी मैनेजर निखिल रूंगटा ने कहा कि यह साझेदारी क्रिकेट के लेटेस्ट स्कोर यूजराें को बताने के लिए याहू क्रिकेट को एक खास मुकाम पर खड़ा करती है। इसके साथ ही खेल प्रेमियों को उपयोगी कंटेंट भी मुहैया कराया जाता है। यह कई दूसरे क्रिकेट फैंस के लिए बड़े पैमाने पर शानदार अहसास होगा। फोनपे के विशाल और विविधतापूर्ण फैंस बेस और असाधारण पहुंच से देश भर के फैंस याहू क्रिकेट के साथ आईपीएल मैचों में लेटेस्ट एक्शन के अपडेट्स हासिल कर सकेंगे। फैंस के लिए यह भागीदारी बिना किसी रुकावट के अपने जुनून से जुड़े रहने का जरिया बनेगी। इसके साथ ही फोनपे पर अपनी जरूरत का ट्रांजैक्शन भी करते रहेंगे फोनपे स्विच के प्रमुख रितुराज रौतेला ने इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम फोनपे स्विच पर याहू क्रिकेट को अपना पार्टनर बनाकर बेहद उत्साहित हैं। याहू क्रिकेट इस सीजन में क्रिकेट के लिए डेडिकेटेड हमारे हब “स्विच गली” पर हमारे यूजर्स को महत्वपूर्ण ऑफर देगा। हमने फूड गेमिंग और शॉपिंग आदि तरह-तरह की सर्विसेज यूजर्स को देने के लिए कई ब्रैंड्स से साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप से हमारे 23 करोड़ यूजर फोनपे पर लाइव क्रिकेट एक्शन देख सकेंगे। फिलहाल फोनपे स्विच पर हमारे 220 से ज्यादा पार्टनर हैं। हमारी कोशिश एक ऐसा संपूर्ण पारितंत्र बनाने की है, जिससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप को डाउनलोड करने की जगह अलग-अलग ऐप्स से एक साथ जुड़ने की सुविधा मिल सके। हम कम लागत में अपने उपभोक्ताओं का दायरा तेजी से बढ़ा रहे हैं। नए-नए कस्टमर्स बना रहे हैं। इससे हम अपने साझेदारों से भी गहराई से जुड़े हैं





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान