युवती के पढ़े लिखे ना होने का फायदा उठाकर की धोखाधड़ी

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 23 Sep 2020 , 15:46:37 PM
  • Share With



बलिया/ धोखाधड़ी के मामले तेजी में है ऐसा ही एक मामला बलिया से है जिसमें युवती के पढ़े-लिखे ना होने का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया दरअसल युवती बांसडीह के रुकनपुरा की रहने वाली है युवती का नाम सरोज है बताया जा रहा है कि युवती के पढ़े-लिखे ना होने का फायदा उठाकर उसके बैंक खाते से करीब 24 माह में 17 लाख 59 हजार 119 रुपए निकाल लिए गए इस मामले के बाद ही युवती ने पुलिस में तहरीर दी और तहरीर के तत्पश्चात पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है आपको यह भी बता देगी सरोज मुश्किल से ही अपने हस्ताक्षर कर सकती थी जब युवती इलाहाबाद बैंक शाखा पहुंची तो उन्हें इस धोखाधड़ी की खबर हुई बताया जा रहा है कि उनके खाते में बड़ी रकम जमा होने के कारण लेन देन प्रतिबंधित कर दिया गया था इसके बाद वह बांसडीह पहुंची और शिकायत दर्ज करवा दी  युवती का कहना है कि 2 वर्ष पहले कानपुर देहात के पकरा ग्राम के रहने वाले निलेश कुमार ने युवती को कहा कि मोबाइल फोन से पीएम आवास योजना दिल आने की बात की झांसे में आकर युवती ने बांसडीह के इलाहाबाद बैंक में खाता खोल लिया जिसके बाद निलेश कुमार ने फोन कर युवती से आधार कार्ड का फोटो मंगवा लिया इन दोनों की जानकारी मिलते ही निलेश ने कार्ड का नंबर व पिन पूछ लिया और इसके बाद निलेश ने खाते को अपने कब्जे में ले लिया और युवती सरोज के खाते का उपयोग कानपुर के साइबर ठग ने हरिया मार्केट पावर हाउस फरीदाबाद के ठाकुर प्रसाद को लोन दिलाने के नाम पर 27 हजार सरोज के खाते में जमा कराया था





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान