यूक्रेन में घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं बिडेन

Swati Verma | एजेंसी
Updated: 24 Feb 2022 , 15:41:28 PM
  • Share With



वाशिंगटन, ।रूस की ओर से यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई किये जाने की घोषणा के मद्देनजर अमेरिका वहां के घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के डोनबास पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन यूक्रेन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

सुश्री साकी ने टि्वटर पर कहा, “ श्री बिडेन यूक्रेन के घटनाक्रमों पर ध्यान रखे हुए हैं तथा वह इस संबंध में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से लगातार अपडेट भी ले रहे हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र के अपने राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड के साथ भी बात की है।”


उल्लेखनीय है कि श्री पुतिन ने गुरुवार को डोनबास में सैन्य अभियान शुरू करने घोषणा की है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान