यूक्रेन में फंसे 20 हजार युवकों को वापस लाए सरकार :कांग्रेस

Swati Verma | Public Asia
Updated: 24 Feb 2022 , 17:56:03 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,।कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीतने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त हैं इसलिए यूक्रेन में फंसे देश के युवाओं को वापस लाने की उनको चिंता नहीं है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार को जगना चाहिए और यूक्रेन में फंसे अपने 20 हज़ार युवाओं को वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतज़ाम करना चाहिए।

उन्होंने कहा , “ हर मुश्किल वक्त में मुँह फेरना और चुप्पी साधना मोदी सरकार की आदत बन गयी है। बीस हज़ार भारतीय युवा यूक्रेन में भय, आशंका और जीवन पर ख़तरे की स्थिति से जूझने को मजबूर हैं। समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया गया है। क्या यही ‘आत्मनिर्भर’ मिशन है।”

 सूरजेवाला ने तंज करते हुए कहा, “ सच तो यह है कि भाजपा सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी यूक्रेन में फंसे अपने लोगों का ख़्याल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं लेकिन हम देशवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान