यूक्रेन में 13 बच्चों समेत 136 लोग मारे गए: संरा

Swati Verma | PAM
Updated: 02 Mar 2022 , 16:43:44 PM
  • Share With



संयुक्त राष्ट्र।संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से 13 बच्चों समेत 136 लोगों की मौत हुई है। संरा मानवाधिकार उच्चायुक्त की प्रवक्ता लिज़ थ्रोसेल के अनुसार 400 अन्य नागरिक घायल हुए हैं, जिनमें 26 बच्चे हैं। सीएनएन ने लिज़ थ्रोसेल के हवाले से बताया कि यह सिर्फ उन हताहतों का आंकड़ा है, जिनकी हम पुष्टि कर पाये। वास्तविक संख्या बहुत ज्यादा होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अधिकांश हताहत व्यापक प्रभाव क्षेत्र वाले विस्फोटक हथियारों के उपयोग के कारण हुए है, जिमें भारी तोपों से गोलाबारी और कई लॉन्च रॉकेट सिस्टम और हवाई हमले शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के गृह मंत्रालय के अनुसार अब तक 352 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है जबकि 1,684 जख्मी हुए हैं।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान