यूक्रेन से निकाले गए 140 से अधिक थाई नागरिक

Swati Verma | PAM
Updated: 02 Mar 2022 , 16:29:17 PM
  • Share With



बैंकॉक, ।थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता थानी सेंगराट ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 140 से अधिक नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकाला जा चुका है।प्रवक्ता ने कहा, “एक मार्च तक थाईलैंड के 143 नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं और इसके अलावा 53 नागरिक आज देश छोड़ेंगे।”उन्होंने कहा कि अब भी 23 थाई नागरिक यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं, जो लॉकडाउन और अन्य बाधाओं के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।प्रवक्ता ने कहा, “थाईलैंड के 36 नागरिक ने मुख्यत: पारिवारिक परिस्थितियों के चलते यूक्रेन नहीं छोड़ने का फैसला किया है।”उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार रूस ने डोनेट्स्क और लुहांस्क गणराज्यों द्वारा मदद मांगे जाने के बाद यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत की थी।रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस अभियान में सिर्फ यूक्रेन सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है और नागरिक आबादी को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह यूक्रेन पर कब्जा करने का उनका कोई इरादा नहीं है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान