येलो अलर्ट ने लाखों युवाओं के अरमानों पर फेरा पानी

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 29 Dec 2021 , 17:31:00 PM
  • Share With



नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना और ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा था। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। येलो अलर्ट जारी होने के बाद अब लाखों युवाओं के नए साल के स्वागत की तैयारियों की प्लानिंग पर पानी फिर गया है। क्योंकि येलो अलर्ट के बाद से रात 11 बजे तक ऐसी सभी जगहें बंद कर दी जानी है।

ऐसे सभी सार्वजनिक स्थानों पर 50 फीसद के साथ खोले जाने की इजाजत दी गई है। साल 2022 के स्वागत को लेकर सैकड़ों की संख्या में बार और पब मालिकों ने भी प्लानिंग कर रखी थी, उन सभी की प्लानिंग इस एक घोषणा के बाद पूरी तरह से खराब हो गई है। इस घोषणा के बाद से उनके चेहरे मुरझा गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक नए साल के स्वागत में दिल्ली के हर तरह के होटल, बार, रेस्टोरेंट और पब सब बुक होते। ऐसी जगहों पर लोग एडवांस में अपनी सीटें बुक करवा लेते हैं। कई लोग परिवार के साथ ही ऐसी जगहों पर रहते हैं और रात वहीं पर बिताने के बाद अगले दिन घर वापस आते हैं। अनुमान के मुताबिक येलो अलर्ट लागू हो जाने के बाद इस साल होटल, बार, रेस्टोरेंट और पब को कई करोड़ रुपये का नुकसान होगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान