योगी और मौर्य ने यशपाल के निधन पर शोक जताया

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jul 2021 , 18:46:42 PM
  • Share With



लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।यशपाल का 66 साल की उम्र में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक सन्देश में कहा,'प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी तथा 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य श्री यशपाल शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी यशपाल शर्मा को अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज बताया। मौर्य उनकी जुझारू पारियों से बेहद प्रभावित हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान पर उनको नमन किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और देश को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे श्री यशपाल शर्मा का असामयिक निधन अत्यंत दु:खद है। उनका निधन विश्व क्रिकेट जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्राघात को सहने की क्षमता दें।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान