योगी भी शामिल होंगे मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में

Swati Verma | Public asia
Updated: 10 Oct 2022 , 13:49:51 PM
  • Share With



लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि कल श्री यादव के पैतृक गांव सैंफई में होने वाले उनके अंतिम संस्कार में वह स्वयं शामिल होकर राज्य की जनता की ओर से उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे।

गौरतलब है कि श्री यादव का आज लंबी बीमारी के बाद सुबह 08:16 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। वह पिछले करीब डेढ़ माह से अस्पताल में भर्ती थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वह वेंटिलेटर पर थे।


योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से पूरा उत्तर प्रदेश शोकाकुल है। मैं, प्रदेश सरकार और प्रदेश वासियों की ओर से श्रद्धेय मुलायम सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शोक संतप्त परिजनों और समर्थकों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्री यादव एक जुझारू और संघर्षशील नेता थे। वह समाजवादी विचारधारा से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे। वह संघर्षों से तपे, बढ़े और प्रदेश की राजनीति के पांच दशक तक केन्द्र बिंदु बने रहे। देश और प्रदेश की राजनीति में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। भारतीय राजनीति में श्री यादव के योगदान को याद करते हुए योगी ने कहा कि उप्र विधान सभा और विधान परिषद में लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य को नेतृत्व प्रदान करने, देश की संसद में सात बार प्रतिनिधित्व करने और देश के रक्षा मंत्री के रूप में भी उन्होंने उल्लेखनीय सेवा की।

योगी ने कहा, “आज वे (श्री यादव) हमारे बीच नहीं हैं। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से करता हूं। शोक संतप्त परिजनों और उनके समर्थकाें के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने मुलायम सिंह यादव जी के दुखद निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और प्रदेश शासन की ओर से राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार करने की पूरी व्यवस्था करने के लिये निर्देश दिये गये हैं।

योगी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भी इस मौके पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और मैं स्वयं भी सैंफई जाकर प्रदेश शासन की ओर से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। उनकी सेवाओं को स्मरण करते हुए प्रदेश की जनता की ओर से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। मैं पुन: दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं।”

इससे पहले लोकभवन में योगी मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण बैठक कर श्री यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक में कर राज्य सरकार की ओर से राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करने एवं पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किये जाने का फैसला किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री यादव का अंतिम संस्कार उनके इटावा जिले में स्थित पैतृक गांप सैंफई में मंगलवार को दिन में तीन बजे किया जायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी सैंफई जायेंगे। इस बीच श्री यादव का पार्थिव शरीर को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से सैंफई के लिये सड़क मार्ग से रवाना किया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान