रक्षा क्षेत्र में 68 फीसदी खरीददारी घरेलू कंपनियों से की जायेगी

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 01 Feb 2022 , 14:40:52 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।सरकार ने रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के बल पर आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए खरीद बजट का 68 प्रतिशत हिस्सा घरेलू कंपनियों के लिए निर्धारित कर दिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र में निर्धारित खरीद बजट के 68 प्रतिशत की खरीददारी घरेलू कंपनियों से करने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिसके तहत बजट में यह प्रावधान किया गया है कि रक्षा अनसंधान और विकास के लिए निर्धारित आवंटन की 25 प्रतिशत राशि निजी क्षेत्र के साथ सहयोग में खर्च की जायेगी।

उन्होंने कहा कि नयी प्रौद्योगिकी के परीक्षण और उसके प्रमाणन के लिए निजी कंपनियों के वास्ते एक स्वतंत्र संस्था का गठन किया जायेगा।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान