रणबीर कपूर से गहराई से प्यार करती है आलिया भट्ट

Swati Verma | Public Asia
Updated: 18 Feb 2022 , 15:49:26 PM
  • Share With



बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह रणबीर से गहराई से प्यार करती हैं और वह उनके साथ बहुत खुश हैं।आलिया ने रणबीर के साथ डेटिंग के बारे में की बात की है।आलिया ने कहा, “इसमें छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है। आपकी लाइफ में एक समय ऐसा आता है जब आपको लगता है कि आपको इसके बारे में नहीं बोलना चाहिए, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप इसके लिए बहुत प्रोटेक्टिव हैं, आप इसके लिए श्योर नहीं हैं या आप अपनी लाइफ में पर्सनल चीजों के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। मुझे झूठ बोलना पसंद नहीं है कि मैं किसी के साथ रिश्ते में नहीं हूं।

आलिया ने कहा, “बेशक मैं एक रिश्ते में हूं और मैं रणबीर के साथ बहुत खुश हूं। मैं उनसे गहराई से प्यार करती हूं। मैं रिश्ते में विश्वास करती हूं। इस समय, मैं एक बहुत 'दिल वाली' लड़की हूं। मतलब में थोड़ी रोमांटिक हो गई हूं, 'प्यार किया तो डरना क्या'। उसे मैं गहराई से प्यार करती हूं और उसके साथ मैं बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हूं। यही वजह है कि हम इतने सालों से साथ हैं।”

आलिया और रणबीर जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ में नजर आयेंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आयेंगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान