रतलाम में लूट के मामले में ग्यारह आरोपी गिरफ्तार

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 04 Feb 2022 , 14:30:32 PM
  • Share With



रतलाम।   मध्यप्रदेश के रतलाम में एक सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पत्रकारों से चार दिन पूर्व करमदी जैन मन्दिर के पास सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा के साथ हुई लूट के मामले में पर्दाफाश करते हुए बताया कि घटना के दिन कार में सवार व्यापारी के कार को हथियारों की नोक पर अजय जाट, यशवंत, अज्जू, कार्तिक पाटीदार, सुनील मचार, तरुण, मोहित राठौड, विशाल धाकड, कुलदीप जाट, नारायण धाकड और भावेश द्विवेदी इन बदमाशों ने रोका। इन बदमाशों ने व्यापारी प्रियेश को पिस्टल दिखाकर कार में रखा बैग और उसका पर्स इत्यादि छीन लिए और मौके से भाग गए। इस लूट में लूटेरे प्रियेश से 9 लाख नगद, 2 सोने के कंगन और पर्स छीनकर ले गए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से साढे सात लाख से अधिक नगदी और 25 लाख रुपये से अधिक की सामग्री जब्त की है। बदमाशों से दो पिस्टल भी जब्त किए गए है। लूट में शामिल एक आरोपी फरार है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान