रवि को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित घरौंडा से गिरफतार किया

पब्लिक एशिया ब्यूरो | आशुतोष गौतम
Updated: 24 Sep 2020 , 00:46:36 AM
  • Share With



करनाल, आशुतोष गौतम। करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ्ट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह व उसकी सहयोगी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सोनू पुत्र कालूराम वासी गांव बरसत को एक चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित गांव असंध के पास से गिरफतार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया। रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने अपने दो साथी रवि पुत्र जयपाल वासी गावं बरसत, आरिफ पुत्र सद्दाक वासी गावं खरगान जिला शामली उ.प्र. के नाम का खुलासा किया। छापामारी करके आरोपी के एक साथी रवि को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित घरौंडा से गिरफतार किया गया व आरोपी आरिफ अभी तक फरार चल रहा है। पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि वह एक मोटरसाईकिल का मकेनिक है और गांव बरसत में उसकी मोटरसाईकिल मकेनिक की दुकान है। आरोपी दुकान पर ही मोटरसाईकिल सेल एण्ड परचेज का काम भी करता था। वह अलग-2 जगह से मोटरसाईकिल चोरी करके लाता था और अपनी दुकान पर ही उन मोटरसाईकिलों को बेचता था। जिससे रवि व आरिफ मोटरसाईकिलों को खरीदतेे व आगे लोगों को बेचते थे। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 10 मोटरसाईकिलें थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से व 17 मोटरसाईकिलें जिला पानीपत के एरिया से चोरी की थी। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उन मोटरसाईकिलों की चोरी करता था जिनमें आर.सी. होती थी ताकि बेचने मे कोई दिक्कत ना आये और वह लॉक खुली व दूसरी चाबी लग जाने वाली मोटरसाईकिलों को निषाना बनाता था। जिस संबंध में जिला करनाल व पानीपत में चोरी के मामले दर्ज हैं। और जिन मोटरसाईकिलों के चोरी के मामले दर्ज नही है उनका पता लगाया जा रहा है। आरोपी रवि पहले भी मोटरसाईकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है जो कोरोना काल में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। आरोपी आरिफ के घर से चोरी की चार मोटरसाईकिल और बाकी मोटरसाईकिलें आरोपी सोनू व रवि के कब्जे से बरामद की गई। आरोपियान को आरोपी को अदालत में पेश कर जिला जेल भेजा जायेगा व फरार तीसरे आरोपी आरिफ को भी जल्द से जल्द गिरफतार किया जायेगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान