राजनीतिक भाषण से भंग हुयी केदारनाथ धाम की पवित्रता: प्रमोद तिवारी

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 06 Nov 2021 , 19:46:04 PM
  • Share With



प्रयागराज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केदारनाथ धाम से राजनीतिक भाषण देकर उन्होने वहां की पवित्रता को भंग किया है।


तिवारी ने कहा कि पूजा स्थलों और इबादतगाहों से राजनीति को दूर रखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार केदारनाथ में राजनीतिक भाषा बोली है, वह शोभा नहीं देती। वहां केवल धर्म -कर्म और पूजा-पाठ की बातें होनी चाहिए।


उन्होने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम जाकर अपने पद और सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग किया है।


उन्होने कहा कि केदारनाथ एक तीर्थस्थल है। हिंदुओं का आस्था का केन्द्र है। राजनीतिक बयानबाजी कर केदारनाथ की पवित्रता को भंग करना हिंदू कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अयोध्या में दीये जलाकर विश्व रिकार्ड कायम करने पर कहा कि दीप जलाना सनातन हिंदुओं की परंपरा रही है। हिंदू अपने देव स्थल पर दीपक जलाता है। यह सनातन काल से चली आ रही है। राजनीतिक लाभ लेने का इसका विचार त्यागना चाहिए। उन्होने कहा कि राजनीति फायदे लेने के लिए यह नहीं होना चाहिए।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार केदारनाथ धाम गये थे। उन्होने वहां पूजा अर्चना के बाद आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति और समाधि का अनावरण तथा ढांचागत परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित किया था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान