राजस्थान में कांग्रेस का तीन महीने का प्रचार अभियान कल से

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 06 Jul 2023 , 21:11:24 PM
  • Share With



 कांग्रेस आलाकमान की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के नेतृत्व में आज यहां राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई जिसमें अगले 90 दिन में प्रदेश के हर घर तक राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल से राजस्थान में घर घर प्रचार अभियान शुरू होगा जिसमें कांग्रेस सरकार के मंत्री, विधायक, नेता और जमीनी स्तर के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह अभियान अगले 90 दिनों तक चलेगा जिसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का संदेश पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान अगले चुनाव के लिए पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा होगी और राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के पास जाकर गिनाया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान सरकार ने जनहित के कदम उठाए हैं उससे पार्टी को पूरा विश्वास है कि राज्य में कांग्रेस दोबारा बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। उनका कहना था की अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों के बारे में निर्णय ले लेगी। उनका यह भी कहना था कि जो उम्मीदवार चुनाव जीत सकते हैं उन्हें ही टिकट दिया जाएगा।
कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया “आज राजस्थान चुनाव से जुड़ी हमारी बैठक करीब 4 घंटे चली। वहां मौजूद सभी सदस्यों से उनके विचार लिए गए। सभी ने मिलकर एक ही बात कही कि हम मिलकर भजपा को हराएंगे। हमारा सर्वे जारी है। हम जल्द ही कैंडिडेट्स की घोषणा करेंगे।”

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने ट्वीट कर कहा “जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुँचाया है। पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी। राजस्थान का हर वर्ग - किसान, खेत, मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इस बार इतिहास बदलेगा।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान