राजीव गांधी थे सच्चाई, करुणा, प्रगति की प्रतिमूर्ति : राहुल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 21 May 2021 , 17:00:09 PM
  • Share With



नयी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सच्चाई, करुणा और प्रगति को मंत्र बनाकर देश को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

श्री गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री की 30वीं पुण्यतिथि पर आज सुबह उनकी समाधि वीरभूमि जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्हें सच्चाई करुणा और प्रगति की प्रतिमूर्ति बताया।

इस बीच युवा कांग्रेस ने भी श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया, रक्त दान शिविर का आयोजन किया, और कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा श्री गांधी सत्ता का विकेंद्रीकरण कर देश में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया था और पंचायत व्यवस्था लागू कर जिला और गांव को मजबूती प्रदान की थी। उन्होंने देश को 21वीं सदी में ले जाने का पहला कदम उठाया था और अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए सूचना तकनीकी के क्षेत्र में देश को क्रांति के नई दहलीज पर लाकर खड़ा किया था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान