राज्यसभा में अगले सप्ताह महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Jul 2021 , 20:46:29 PM
  • Share With



नयी दिल्लीराज्यसभा में अगले सप्ताह देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा होगी।

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई एक बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच यह सहमति बनी है।

सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह राज्यसभा में देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी । महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर सदन में चार घंटे चर्चा निर्धारित की गयी है। बैठक के दौरान श्री नायडू ने पक्ष और विपक्ष के बीच सहयोग पर बल देते हुए कहा कि विधायी कार्यों की प्राथमिकता तय करने के लिए सरकार को विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करनी चाहिए। दोनों पक्षों को चर्चा में शामिल होने वाले मुद्दों को तय कर लेना चाहिए और जांच के लिए समितियों में भेजे जाने वाले विधायकों के संबंध में भी फैसला करना चाहिए।

 नायडू ने कहा कि मानसून सत्र का थोड़ा समय बचा है, इसलिए दोनों पक्षों को सदन चलाने में सहयोग करना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में उन पांच अध्यादेशों पर भी सहमति बनी, जिनके स्थान पर विधेयक लाए जाने हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान